दुर्घटनाएं ऐसी हो जाती हैं जो दिल दहला देती है। ऐसा ही मामला नए साल पर बाहरी दिल्ली के इलाके सुल्तानपुरी में देखने को मिला। यहां नशे में धूत युवकों ने मानवता को तार-तार करते हुए एक युवती को गाड़ी से 8 किलोमीटर तक घसीट दिया। युवती की दर्दनाक मौत तो हुई लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसकी सभी हड्डियां टूट चुकी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना दर्दनाक होगा। कार में फंसी युवती की हड्डियां चकनाचूर हो गई और शरीर पर कपड़े भी नहीं बचे, क्योंकि सड़क पर घसीटते हुए सारे कपड़े फट चुके थे। दोनों पैर, सिर व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह से कुचल गए। आज सुल्तानपुरी थाने के बाहर मृतक को इंसाफ दिलाने के लिए लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। थाना सुल्तानपुरी क्षेत्र में लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस यही कह रही है कि आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं इसलिए इस मामले में कोई पुलिस की ओर से लापरवाही नहीं बरती गई है।
नए साल पर घर में मातम
इस खौफनाक हादसे के बाद मृतक युवती के घर में नए साल पर मातम का माहौल छाया हुआ है। युवती के दो भाई एक बहन है और मां है। वह अपने परिजनो के साथ अमन विहार में रह रही थी उसके पिता की भी मृत्यु हो चुकी है। परिवार की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। यही कारण है कि घर से बाहर निकल कर पेट के खातिर वह दो पैसे कमाने के लिए जाती थी।
ऐसे पालती थी अपने परिवार का पेट
आप अक्सर शादियों में जाते होंगे और देखते होंगे कि जब प्रवेश करते हैं तो कुछ युवक युक्तियां आप पर फूल डाल रहे हैं। दरअसल मृतक युवती भी अलग-अलग समारोह में अतिथियों का स्वागत करने का काम करती थी। वह एक कार्यक्रम से ही लौट रही थी जब यह हादसा हुआ।