Delhi Bomb Threat : सोमवार यानी सुबह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद हड़कंप मच गया। धमकी ईमेल के माध्यम से आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सहित 40 से अधिक स्कूलों को मिली है। सुबह के समय स्कूल से दिल्ली दमकल विभाग और पुलिस टीम को इस घटना की सूचना दी गई है। धमकी भरे ई-मेल के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। फिलहाल प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को वापस उनके घर भेज दिया है।
बता दें कि बम से उडाने की धमकी मिलने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पहले भी कई बार स्कूलों और हवाई जहाजों पर बम होने की धमकी मिली है। राजधानी दिल्ली के 40 से अधिक नामी स्कूलों डीपीएस आरके पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका सहित मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूल को ईमेल के जरिए उड़ाने की धमकी दी है। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों को घर वापस भेज दिया है और कई स्कूल बंद हो गए हैं। बम की धमकी के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस जानकारी दी गई है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि सोमवार को राजधानी के 35 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया गया है कि ईमेल में लिखा है कि मैंने इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।
यह भी पढ़े : इंतजार खत्मः अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट का ट्रायल रन