Delhi : राष्ट्रपति 12 से 14 नवंबर तक दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव का दौरा करेंगी

Delhi :

Delhi : नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 12 से 14 नवंबर तक दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव का दौरा करेंगी। राष्ट्रपति भवन की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति 12 नवंबर को दमन में एवियरी, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज और निफ्ट परिसर का दौरा करेंगी। राष्ट्रपति 13 नवंबर को नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, सिलवासा का दौरा करेंगी और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों और शिक्षकों से बातचीत करेंगी। इसके बाद, वह ज़ांडा चौक स्कूल का उद्घाटन करेंगी और सिलवासा में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगी। उसी शाम, राष्ट्रपति आईएनएस खुखरी मेमोरियल का भी दौरा करेंगी।

Delhi :

यहां से शेयर करें