दिल्ली पुलिस ह्यनशा मुक्त भारत अभियानह्ण के तहत प्रतिबंधित मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए जब्त किए गए प्रतिबंधित मादक पदार्थों को नष्ट किये जाने की भी प्रक्रिया जारी है। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने जब्त की गई करोड़ों रुपये की 2,300 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स को आग लगा कर नष्ट कर दिया। इसके लिए बाहरी पश्चिमी दिल्ली के निलोठी में एक इंसिनरेटर में आग लगा कर इसे नष्ट किया गया।
इन मादक पदार्थों को दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा और मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए बनाई गई समिति के अधिकारियों की निगरानी में आग के हवाले किया गया। अधिकारियों ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जैसी एजेंसियों की अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की तर्ज पर ड्रग्स को नष्ट किया जा रहा है।
एलजी ने कहा की आज 2894 किलो ड्रग्स को जलाया गया है, जिसकी कीमत 1500 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। ऐसा पहली दफा दिल्ली में हुआ है, जब इतनी क्वांटिटी में ड्रग्स को जलाकर नष्ट किया गया है।
आगे उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स को पहली बार नष्ट किया गया है। आगे भी इस तरह से ड्रग्स को जब्त और नष्ट किया जाता रहेगा, जिससे दिल्ली सहित देश भर के युवाओं को ड्रग्स के खतरे से बचाया जा सके।