New Delhi news दिल्ली पुलिस ने चोरी और झपटमारी के महंगे मोबाइल फोन बांग्लादेश तस्करी करने वाले एक इंटरनेशनल रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 116 हाई-एंड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चोरी और स्नैचिंग किए गए मोबाइल फोन को तकनीकी तरीके से अनलॉक कर बांग्लादेश भेजते थे, जहां उन्हें ऊंची कीमत पर बेचा जाता था।
सेंट्रल दिल्ली के पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि यह गिरोह पटेल नगर थाना क्षेत्र में दर्ज एक मोबाइल स्नैचिंग केस की जांच के दौरान सामने आया। जांच के दौरान पुलिस को इस बात के संकेत मिले कि चोरी किए गए मोबाइल फोन स्थानीय स्तर पर नहीं, बल्कि संगठित तरीके से विदेश भेजे जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समीर (28), सलमान (28), दिलशाद यासीन कुरैशी (33) और अयान (28) के रूप में हुई है। सभी आरोपी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के रहने वाले हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड समीर बताया जा रहा है, जो प्रति मोबाइल फोन करीब 1,500 रुपये लेकर अवैध तरीके से उसे अनलॉक करता था।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी उन्नत मोबाइल अनलॉकिंग टूल्स और विदेशी सॉफ्टवेयर की मदद से आईफोन समेत अन्य महंगे फोन के सुरक्षा फीचर्स, खासकर आईक्लाउड लॉक को हटाते थे। कई मामलों में आरोपी चोरी किए गए सिम कार्ड का इस्तेमाल कर पीड़ितों को मैसेज भेजते थे, जिसमें दावा किया जाता था कि उनका फोन किसी अधिकृत स्टोर पर मिल गया है। इस बहाने पीड़ितों से आईक्लाउड आईडी हटवा ली जाती थी, जिससे फोन को दोबारा बेचना आसान हो जाता था। अनलॉक किए गए मोबाइल फोन को पैक कर कोलकाता भेजा जाता था, जहां से इन्हें बांग्लादेश तस्करी कर पहुंचाया जाता था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि बांग्लादेश में इन फोन की कीमत भारत की तुलना में कहीं ज्यादा मिलती थी।
कम से कम 42 मामलों का खुलासा
पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर छापेमारी कर विभिन्न ब्रांड्स के 116 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस जांच के दौरान 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर तंत्र का भी इस्तेमाल किया गया। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी से दिल्ली के सेंट्रल, नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट और नॉर्थ-ईस्ट जिलों में मोबाइल चोरी और झपटमारी के कम से कम 42 मामलों का खुलासा हुआ है। सभी आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं, जिनमें एक हत्या का मामला भी शामिल है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

New Delhi news

