एयरोसिटी के इस होटल में देह व्यापारः ग्राहक बनाकर पहुँचीं पुलिस,जानें फिर क्या हुआ

पुलिस अफ़सरों ने बताया कि दो युवतियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। IGI एयरपोर्ट थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एयरोसिटी स्थित होटल में देह व्यापार चल रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने तीन टीमें गठित कीं। इसके बाद पुलिस टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये दलाल से संपर्क किया। उससे बातचीत होने के बाद पुलिस की तीनों टीमें होटल पहुंचीं। इसके बाद एक पुलिसकर्मी ने नकली ग्राहक बनकर दलाल से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वह दलाल उसे एक कमरे में ले गया जहां युवतियां मौजूद थीं। सौदा तय होने के बाद पुलिसकर्मी ने इस बात की जानकारी अन्य टीमों को दे दी।

पुलिस ने दबिश देकर तीन युवतियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि होटल के बाहर से दो युवतियों के साथ एक दलाल पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये ग्राहकों से संपर्क करते थे। इसके बाद ग्राहकों को युवतियों के फोटो भेजे जाते थे। युवतियों के चयन के बाद ग्राहकों को होटल बुलाया जाता था। यहां उनसे ऑनलाइन भुगतान करवाया जाता था। इस मामले में होटल मैनेजर को भी जांच में शामिल होने का नोटिस दिया गया है।

यहां से शेयर करें