Delhi News: मध्य दिल्ली के देशबंधु गुप्ता रोड इलाके में दो लड़कों ने अपने दोस्त की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान काठगोदाम (उत्तराखंड) निवासी सुनील सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है।
यह भी पढ़े:Delhi LG:ने ‘एनडीएमसी-जी20 फ्लावर फेस्टिवल’ का किया दौरा
Delhi News:पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 23 वर्षीय पूरनलाल गेमती उर्फ अक्षय को गिरफ्तार कर लिया है और उसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मामूली कहासुनी के बाद आरोपियों ने सुनील के सिर पर डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर उसके दूसरे साथी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।