Delhi News: नई दिल्ली। अमेरिका के उप विदेश मंत्री रिजर्ड आर वर्मा ने शनिवार को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी एक्स पर देते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर बात की और कुछ क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। अमेरिका के उप विदेश मंत्री (प्रबंधन और संसाधन) रिचर्ड आर वर्मा 17 से 22 अगस्त की भारत यात्रा के दौरान अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। वर्मा दिल्ली में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, जलवायु नेताओं और एयरोस्पेस शिक्षाविदों और उद्योग प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
Breaking News: मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने वित्त मंत्री सीतारमण से की मुलाकात
Delhi News: