Delhi News: नई दिल्ली। स्वस्थ जीवनशैली और फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए इस रविवार को देशभर में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस पहल में केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया मुंबई में साइकिल चालकों के साथ सवारी करेंगे। मुंबई में यह साइकिल रैली ‘मोटापे से लड़ो’ थीम के तहत गेटवे ऑफ इंडिया से गिरगांव चौपाटी तक आयोजित होगी, जिसमें फिटनेस विशेषज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता भी भाग लेंगे। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह 8 बजे से यह अभियान शुरू होगा, जिसमें 2024 सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता और 2025 राष्ट्रीय खेलों की स्वर्ण पदक विजेता शिवानी पवार भी हिस्सा लेंगी।
Delhi News:
दिल्ली में यह साइकिल यात्रा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से शुरू होकर वहीं समाप्त होगी। इसके अलावा, डेकाथलॉन, कल्ट.फिट, भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) और योगासन भारत के वेलनेस कोच भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। यह अभियान पूरे देश में साईं के क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों और खेलो इंडिया केंद्रों के सहयोग से संचालित किया जाएगा। फिटनेस और जागरूकता को बढ़ावा देने वाली यह पहल आम नागरिकों को सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने का एक बेहतरीन अवसर लेकर आई है।
Delhi News: काशी तमिल संगमम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना: पीएम मोदी
Delhi News: