Delhi News: केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने भारत के खनन और खनिज क्षेत्र में परिवर्तनकारी बदलावों पर प्रकाश डाला

Delhi News:

Delhi News: नई दिल्‍ली। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने गुरुवार को भारत के खनन और खनिज क्षेत्र में परिवर्तनकारी बदलावों पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्‍होंने निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की खनन और अन्वेषण कंपनियों के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के साथ रचनात्मक बातचीत की। खान मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने राजधानी नई दिल्ली में भारतीय खनन, भूवैज्ञानिक एवं धातुकर्म संस्थान द्वारा आयोजित खान एवं खनिज क्षेत्र में चुनौतियों एवं अवसरों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित किया। इस अवसर पर रेड्डी ने खनन एवं अन्वेषण उद्योगों से जुड़ी निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ रचनात्मक चर्चा भी की।

Delhi News:

केंद्रीय कोयला मंत्री से बातचीत के दौरान उद्योग प्रतिनिधियों ने अपने सामने आने वाली चुनौतियों के साथ-साथ बहुमूल्य सुझाव एवं सिफारिशें भी प्रस्तुत कीं। इस संगोष्ठी में खान मंत्रालय के सचिव वी. कांता राव और कोयला मंत्रालय एवं खान मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ सरकार के कोयला एवं खान हितधारकों सहित कई प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

Delhi News:

यहां से शेयर करें