Delhi News: शाहदरा जिला के आनंद विहार में इंस्टाग्राम पर एक लड़की से बात करने के लेकर दो अलग-अलग स्कूलों में 12वीं कक्षा के छात्र आपस में भिड़ गए। पहले एक छात्र ने दूसरे की पिटाई कर दी। पीड़ित बुधवार को जब बातचीत करने पहुंचा तो आरोपित ने चाकू निकालकर उसकी कमर में घोंप दिया। वारदात के बाद आरोपित वहां से फरार हो गया।
यह भी पढ़े: Abortion Case In SC: छात्रा ने मांगी 29 हफ्ते का गर्भ गिराने की इजाजत
Delhi News: गंभीर हालत में 17 वर्षीय छात्र को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आनंद विहार थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपित लड़के और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। आनंद विहार थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से मामले की जांच कर रही है।