Delhi News:‘जनजातीय गौरव’ के रूप में मनाया आदिवासी परंपरा गौरवमान दिवस
1 min read

Delhi News:‘जनजातीय गौरव’ के रूप में मनाया आदिवासी परंपरा गौरवमान दिवस

Delhi News:। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोषित महान सपूत, महान क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए भारत के आदिवासी परंपरा के गौरवमान इस दिवस को आज ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिशा में उत्तर रेलवे ने भी आज नई दिल्ली स्थित प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाउस में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के मनाया।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसी तरह के आयोजन विभिन्न मंडलों एवं कारखानों में भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर समस्त विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्षों तथा उच्च अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़े : छठ पूजा के अवासर पर यमुना के पास सुरक्षा में तैनात रहेंगे 500 पुलिस कर्मी,गहरे पानी में जाने से रोका जाएगा

यहां से शेयर करें