Delhi News: दिल्ली में पटाखे पर प्रतिबंध करने पर व्यापारियों में रोष: परमजीत सिंह पम्मा
1 min read

Delhi News: दिल्ली में पटाखे पर प्रतिबंध करने पर व्यापारियों में रोष: परमजीत सिंह पम्मा

Delhi News: नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में अगले वर्ष 01 जनवरी तक पटाखे की बिक्री और चलने पर रोक को लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने गहरी नाराजगी जताई है। श्री पम्मा ने कहा नेताओं की रैलियां में वह हर जगह पटाखे चला सकते हैं, मगर जब दीपावली या अन्य त्योहार आते हैं तो पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। इसको लेकर व्यापारियों में काफी रोष है। जबकि अन्य राज्यों से दिल्ली में पटाखे लाकर खुलेआम चलाए जाते हैं।

Delhi News:

उन्होंने कहा बड़े दुख की बात है दिल्ली सरकार या दिल्ली नगर निगम ने प्रदूषण को रोकने के लिए कोई भी कार्रवाई को तो किया नहीं है मगर यह पटाखे पर प्रतिबंध करके अपनी जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ने की कोशिश करते हैं। जबकि सड़कों पर इतना गंदगी पड़ी होती है और सड़कों पर कूड़ा खुलेआम पड़ा होता है। कोई सफाई का प्रबंध नहीं होता। राजधानी में किसी प्रकार का प्रदूषण रोकने के लिए कोई भी कार्य नहीं किया और बढ़ते प्रदूषण का हवाला देते हुए थोड़े दिन बाद यह ओड एंड इवन नियम को भी ले आएंगे।

Delhi News:

मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी दिल्ली में लड़ेगी विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण बढ़ने की आशंकाओं के मद्देनजर सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उनके इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पटाखों के पूर्ण प्रतिबन्ध के बारे में आज बताया कि दिल्ली में सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण बढ़ने का खतरा रहता है। इस मौसम में पटाखों को जलाने से भी प्रदूषण बढ़ता है। ऐसी स्थिति को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के उत्पादन , भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। यह प्रतिबंध एक जनवरी 2025 तक दिल्ली में लागू रहेगा।

Semicon India 2024: सीएम योगी दो दिन ग्रेटर नोएडा में रहेंगे, जानिए पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

Delhi News:

यहां से शेयर करें