- ‘डीडीए करेगा 26000 फ्लैट्स का निर्माण’
- ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ के तहत बनेगी सोसाइटी
- पांच महीने में शुरू होगा निर्माण कार्य
- सुविधाओं से भरपूर होंगे नए मकान
Delhi News: नई दिल्ली । दिल्ली की झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले हजारों लोगों को जल्द ही पक्के मकानों का तोहफा मिलने वाला है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने राजधानी की 19 झुग्गी क्लस्टरों में 26,000 से अधिक फ्लैटों के निर्माण की योजना पर काम शुरू कर दिया है। ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ योजना के तहत डीडीए अगले पांच महीनों में पांच झुग्गी क्लस्टरों में लगभग 10,000 फ्लैटों का निर्माण शुरू करेगा। ये फ्लैट एक से डेढ़ वर्ष में झुग्गी निवासियों को सौंपे जाएंगे।
Delhi News:
इन फ्लैटों को ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी के तहत दो कमरों, रसोई, बाथरूम, शौचालय और बालकनी के साथ बनाया जाएगा। डीडीए ने निर्माण कार्य के लिए एक निजी एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी है, और इसके साथ अधिकारियों की बैठकों का दौर जारी है। फ्लैटों को एक संपूर्ण सोसाइटी के रूप में विकसित किया जाएगा जिसमें सामुदायिक हॉल, आंगनवाड़ी, डॉक्टर क्लिनिक, दुकानों और डेकेयर सेंटर की सुविधाएं होंगी। मनोरंजन स्थल, बेसमेंट पार्किंग और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल होंगे।
इन झुग्गी क्षेत्र में बनेंगे पक्के मकान
प्रमुख स्थानों पर बनने वाले फ्लैटों में दिलशाद गार्डन (3367 फ्लैट), पीतमपुरा (1167), रोहिणी सेक्टर-18 (2566), हैदरपुर (1800), ओखला (4170), कालकाजी (5437) शामिल हैं। यह परियोजना झुग्गीवासियों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।