Delhi News: डॉ मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में रहा कुप्रबंधन का माहौल : कांग्रेस

Delhi News:

Delhi News: कांग्रेस ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान कुप्रबंधन और असम्मान का माहौल इस कदर रहा कि डॉ सिंह के परिजनों को भी बैठने की जगह नहीं दी गई। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यहां जारी बयान में कहा कि डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार भले ही राजकीय सम्मान के साथ हुआ लेकिन इस दौरान और कुप्रबंधन का चौंकाने वाला प्रदर्शन हुआ। डॉ. सिंह के परिवार के लोगों के लिए सिर्फ तीन कुर्सियां ​​सामने की पंक्ति में रखी गईं। कांग्रेस नेताओं को उनकी बेटियों और परिवार के अन्य सदस्यों की सीटों की व्यवस्था के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी।

Delhi News:

उन्होंने कहा कि दूरदर्शन को छोड़कर किसी भी समाचार एजेंसी को कार्यक्रम कवर करने की अनुमति नहीं दी गई। इस चैनल का फोकस श्रो मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर ही रहा। अंतिम यात्रा में कई किलोमीटर पैदल चले लोगों को अंदर आने से रोका गया। श्री शाह के काफिले ने शव यात्रा को बाधित किया। अंतिम संस्कार की चिता के आसपास परिजनों को पर्याप्त स्थान नहीं दिया गया और सैनिकों ने पूरी जगह घेरे रखी। कांग्रेस नेता ने श्री मोदी के व्यवहार पर भी सवाल उठाए और कहा “राष्ट्रीय ध्वज को डॉ सिंह की विधवा को सौंपे जाने या गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान श्री मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य खड़े नहीं हुए। विदेशी राजनयिकों को कहीं और बैठाया गया और वे नज़र नहीं आए। हैरानी की बात यह रही कि जब भूटान के राजा खड़े हुए, तो प्रधानमंत्री खड़े नहीं हुए।

BPSC Pre Exam: अब प्रशांत किशोर भी छात्रों के समर्थन में, किया बड़ा ऐलान

Delhi News:

यहां से शेयर करें