Delhi News : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जबरदस्त वायु प्रदूषण की चपेट में आने के कारण राहत पाने के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंच गई है।
Delhi News :
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती गांधी दिल्ली में प्रदूषण के कारण फिलहाल जयपुर प्रवास पर रहेंगी।
उन्होंने कहा “दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी अगले कुछ दिनों तक जयपुर में हैं। यह उनका पूरी तरह से निजी दौरा है।”
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनावी कार्यक्रम की जानकारी भी दी और कहा वह भी जयपुर में रहेंगे और 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ में और 16, 19, 21 तथा 22 नवंबर को राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे।
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष आज ही जयपुर पहुंची। उनके इस दौरे को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं क्योंकि इस यात्रा को लेकर उन का कोई चुनावी कार्यक्रम भी नहीं दिया गया था लेकिन देर शाम को श्री रमेश ने स्पष्ट किया कि दिल्ली की जहरीली हवा की वजह से वह जयपुर पहुंची हैं।
Delhi News :