- ट्रैफिक पुलिस और वैज्ञानिकों की साझा पहल
- सीएसआईआर-सीआरआरआई का टेक्निकल अध्ययन
- 9 ट्रैफिक सिग्नल हटाए जाएंगे
- पहले ट्रायल, फिर स्थायी समाधान
Delhi News: नई दिल्ली। उत्तर दिल्ली में जाम से राहत दिलाने के लिए फ्लैग स्टाफ मोड़ से किंग्सवे कैंप तक लगभग तीन किलोमीटर लंबे मार्ग को सिग्नल फ्री करने का ट्रायल किया जाएगा। इस रूट पर नौ ट्रैफिक सिग्नल हैं, जिनके कारण व्यस्त समय में यह दूरी तय करने में 25 से 30 मिनट तक लगते हैं। लेकिन सिग्नल फ्री होने की स्थिति में यह सफर महज पांच मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
Delhi News:
शनिवार को ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सीएसआईआर-सीआरआरआई (केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान) के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर इस मार्ग का अध्ययन किया। यह सुझाव गुरु हनुमान सोसाइटी आॅफ भारत के प्रधान सचिव अतुल रंजीत की ओर से विशेष आयुक्त कनन जगदीशन को दिया गया था। अध्ययन के दौरान उत्तरी रेंज की ट्रैफिक डीसीपी संध्या स्वामी, मध्य रेंज के डीसीपी हुकमा राम, सीआरआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एस. वेलमुरुगन और अन्य अधिकारी शामिल रहे।
अधिकारियों की बैठक में सहमति बनी कि पहले चरणबद्ध तरीके से सिग्नल हटाने का ट्रायल किया जाएगा। सफलता मिलने पर स्थायी समाधान पर विचार होगा। किंग्सवे कैंप मार्केट के व्यापारियों ने भी जाम से निजात के लिए इस योजना का समर्थन किया है।
Delhi News:
यहां से हटाए जाएंगे ट्रैफिक सिग्नल:
* किंग्सवे कैंप
* हकीकत नगर
* खालसा कॉलेज
* दिल्ली विश्वविद्यालय मोड़
* दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन
* माल रोड
* सिविल लाइंस
* विधानसभा
* फ्लैग स्टाफ मोड़
‘दिल्ली में जलभराव से निपटने की तैयारी शुरू’, पीडबल्यूडी मंत्री ने किया सीवर सफाई मशीन का उद्घाटन
Delhi News: