Delhi News: नई दिल्ली। डॉलर इंडेक्स की कमजोरी के बावजूद अमेरिकी 10 ईयर ट्रेजरी यील्ड में आए उछाल और कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी की वजह से रुपया आज 19 पैसे की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसके पहले बुधवार को रुपये ने डॉलर की तुलना में 86.36 के स्तर पर कारोबार का अंत किया था। आज भारतीय मुद्रा 19 पैसे टूट कर 86.55 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई।
Delhi News:
मार्केट एक्सपर्ट सर्वेश्वर दयाल सिन्हा के अनुसार कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी और इंपॉर्टर्स द्वारा डॉलर की मांग बढ़ा दिए जाने के कारण आज रुपये पर दबाव बन गया। राहत की बात यह रही कि डॉलर इंडेक्स में आई कमजोरी और वैश्विक स्तर पर इक्विटी मार्केट में बने पॉजिटिव माहौल के कारण रुपये की गिरावट सीमित दायरे में बनी रही। आपको बता दें कि अमेरिकी कोर कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के उम्मीद से कम हो जाने की वजह से डॉलर इंडेक्स कमजोर हुआ है।
हालांकि सर्वेश्वर दयाल सिन्हा का कहना है कि आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमत में तेजी जारी रहने की उम्मीद है, जिसकी वजह से डॉलर की मांग बढ़ सकती है। अगर ऐसा हुआ तो रुपये की कीमत में और गिरावट आ सकती है। इसके साथ ही अगले सप्ताह डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद डॉलर इंडेक्स में और तेजी आने की संभावना भी जताई जा रही है, जिसका सीधा असर दुनिया की दूसरी मुद्राओं पर पड़ेगा। इस तरह डॉलर की तुलना में रुपये की कमजोरी भी बढ़ सकती है।