Delhi News: नई दिल्ली। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने वसूली मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान की पुलिस हिरासत एक दिन और बढ़ा दी है। कोर्ट ने नरेश बाल्यान की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को कल यानी 4 दिसंबर को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
Delhi News:
नरेश बाल्यान की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही थी जिसके बाद कोर्ट में पेश किया गया। दिल्ली पुलिस ने नरेश बाल्यान की दो दिनों की हिरासत की मांग की। आज नरेश बाल्यान की ओर से जमानत याचिका दायर की गई। नरेश बाल्यान की ओर से पेश वकील ने कहा कि बाल्यान खुद पीड़ित हैं। उन्होंने तीन बार शिकायत भी दर्ज कराई और अपनी शिकायत में पूरी जानकारी दी थी। बाल्यान के वकील ने कहा कि पुलिस ने डेढ़ शिकायत पर कुछ भी नहीं किया और अचानक गिरफ्तार कर लिया गया। वह अब भी जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं। जब भी पुलिस उनको बुलाएगी वो पेश होने को तैयार हैं।
Delhi News:
दिल्ली पुलिस ने नरेश बाल्यान को 30 नवंबर की रात को गिरफ्तार किया था। एक दिसंबर को कोर्ट ने आज तक की पुलिस हिरासत में भेजा था। इससे पहले भाजपा ने नरेश बाल्यान का एक आॅडिया क्लिप जारी किया था जिसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और बाल्यान के बीच बातचीत थी। इस आॅडियो क्लिप को शेयर करते हुए भाजपा ने नरेश बाल्यान पर वसूली का आरोप लगाया था। इसी आॅडियो क्लिप के आने के बाद नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था और पूछताछ के बाद नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया गया था।