Delhi News: मनरेगा पर राहुल-प्रियंका का संसद भवन में प्रदर्शन

Delhi News:

Delhi News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा तथा केरल के अन्य सांसदों ने संसद भवन परिसर में मंगलवार को मनरेगा से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सांसदों ने कहा कि मनरेगा के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है और उसके हिसाब से श्रमिकों को मजदूरी नहीं मिल रही है। केरल के विपक्षी दलों के सांसदों ने मनरेगा मजदूरी की केरल में घोर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इसका तीखा विरोध किया।

Delhi News:

इस बीच श्रीमती वाड्रा ने कहा,“सरकार की निष्क्रियता ने लाखों परिवारों को आजीविका से वंचित कर दिया है, जिससे गरीबी और पीड़ा बढ़ गई है। हम इस संकट पर तत्काल ध्यान देने और उन प्रभावित श्रमिकों के लिए न्याय की मांग करते हैं जो लंबे समय से बकाया नहीं मिलने के अभाव में अपना गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।”

उन्होंने सरकार से मनरेगा को लेकर जरूरी कदम उठाने की मांग करते हुए कहा, “सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि मनरेगा श्रमिकों के बकाया वेतन का तत्काल भुगतान हो, बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए वेतन में वृद्धि करने के साथ ही कार्यदिवसों को बढ़ाकर 150 दिन किया जाए।”

Delhi News: राजधानी में नौ दिवसीय राजस्थान उत्सव प्रारंभ, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुधवार को करेंगे उद्घाटन

Delhi News:

यहां से शेयर करें