Delhi News: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा से बैंकॉक में मुलाकात की। दोनों पक्षों ने बढ़ते भारत-थाईलैंड सहयोग तथा व्यापार, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों जैसे क्षेत्रों में अवसरों का पता लगाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की तस्वीर एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा से मिलकर बहुत खुशी हुई। शासन और नीति निर्माण से जुड़े मामलों में उन्हें व्यापक अनुभव है। वे भारत के बहुत अच्छे मित्र भी हैं और अटल बिहारी वाजपेयी के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध थे। शिनावात्रा और मैंने भारत-थाईलैंड सहयोग और इससे हमारे संबंधित देशों के लोगों को किस तरह लाभ होगा, इस बारे में विस्तार से चर्चा की। हमने रक्षा, व्यापार, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में अपार संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।”
IPL 2025: कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रन के विशाल अंतर से हराया
Delhi News: