Delhi News: प्रगति फाउंडेशन ने किया पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन

Delhi News: प्रगति फाउंडेशन ने किया पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन

Delhi News: नई दिल्ली। इनोवेशन फॉर चेंज, भवानीगंज, लखनऊ में आज प्रगति फाउंडेशन ने पारंपरिक कलाओं के संरक्षण में एक नया युग का आरंभ किया। आयोजन की शुरूआत प्रगति फाउंडेशन ट्रस्टी नेहा जैन और संस्थापक सदस्य कौमुदि जैन द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई।

Delhi News:

कार्यक्रम में प्रसिद्ध कठपुतली कलाकार नौशाद के द्वारा एक मोहक कठपुतली शो और बाल कलाकारों द्वारा भरतनाट्यम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोना व युवा मस्तिष्क में रचनात्मकता को बढ़ावा देना था। प्रगति फाउंडेशन के लोगो डिजाइन कम्पटीशन के विजेता रितिक वर्मा रहे। भोजन व्यवस्था प्रगति फाउंडेशन की ओर से थी। समारोह का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ, जो शिल्प क्षेत्र में असाधारण योगदान को मान्यता देता है। प्रगति फाउंडेशन की संस्थापक कौमुदी जैन ने कहा, “हमारा लक्ष्य लुप्त होती कलाओं को पुन: जीवंत करने के द्वारा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम परिवर्तन की ज्योति को जलाते हैं।ह्व इस अवसर पर तान्या साहनी ,अनुमेहा, शानू सिंघल,मनीष जैन और हर्षित उपस्थित थे।

Delhi News:

यहां से शेयर करें