Delhi News: दिल्ली के चार इलाकों में गंभीर श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

Delhi News:। राजधानी में हवा की रफ्तार कम होते ही एक बार फिर प्रदूषण बढ़ने लगा है। दो दिन खराब श्रेणी में रहने के बाद वीरवार को प्रदूषण एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी में चला गया। बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 285 रहा था तो गुरुवार को यह 358 तक पहुंच गया। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले तीन दिनों तक प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में ही बना रहेगा। वीरवार  को दिल्ली के चार इलाकों में प्रदूषण स्तर गंभीर श्रेणी में रहा।
राजधानी में दिवाली के बाद से महज तीन से चार दिन ही प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में रहा है। बीते एक माह में अधिकांश दिन प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में रहा है। हालांकि, बीते सोमवार से हवा की रफ्तार कुछ बढ़ी थी। इसके चलते मंगलवार और बुधवार को प्रदूषण में कमी देखने को मिली। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक 285 रहा, लेकिन बुधवार को हवा की रफ्तार कम होते ही प्रदूषण तेजी से बढ़ने लगा।

यह भी पढ़े : Noida News: एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक,नेपाल से आया युवक मिला संक्रमित, मचा हड़कंप

विशेषज्ञों के अनुसार, हवा की रफ्तार थमने से प्रदूषक कणों का बिखराव नहीं हो रहा है। इसके चलते प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है। उनका मानना है कि अगले तीन दिन प्रदूषण में किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी। यह बेहद खराब श्रेणी में ही बना रहेगा। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी शनिवार को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है, लेकिन इससे प्रदूषण पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा। दिल्ली में गुरुवार को सबसे प्रदूषित इलाका नेहरू नगर रहा, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 422 दर्ज किया गया। साथ ही जहांगीरपुरी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 420 दर्ज किया गया।

 वायु गुणवत्ता सूचकांक
नेहरू नगर 422
जहांगीरपुरी 420
मुंडका 402
आईटीओ 401
शादीपुर 395
पंजाबी बाग 392
बुराड़ी क्रासिंग 385
आनंद विहार  385
सोनिया विहार  385

यहां से शेयर करें