Delhi News: दिल्ली के लोग भाजपा से नाराज : सौरभ भारद्वाज
1 min read

Delhi News: दिल्ली के लोग भाजपा से नाराज : सौरभ भारद्वाज

Delhi News: नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज पूरी दिल्ली की जनता में भाजपा पार्टी के खिलाफ नाराजगी है। उन्होंने कहा कि कल दिल्ली में जो घटना हुई, उससे न केवल देश बल्कि पूरा विश्व अचंभित है। भारद्वाज ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है और आज देशभर के लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि किसी राज्य का मुख्यमंत्री किसी मामले में जमानत मिलने और जेल से बाहर आने के बाद खुद यह कह रहा है कि यदि आप लोगों को लगता है की मैं ईमानदार हूं तो आगामी चुनाव में मुझे वोट देना। उन्होंने कहा कि इस देश में बहुत से चुनाव लड़े जाते हैं। जाति के नाम पर चुनाव लड़े जाते हैं, धर्म के नाम पर चुनाव लड़े जाते हैं, भाषा के नाम पर चुनाव लड़े जाते हैं, लेकिन यह इतिहास का पहला ऐसा चुनाव होगा, जिसमें एक मुख्यमंत्री खुद कह रहा है कि इस बार ईमानदारी के नाम पर चुनाव लड़ा जाएगा।

Delhi News:

विधायक तेजपाल नागर को यूपी सड़क निधि प्रबंधन समिति का सदस्य बनाया, दादरी को क्या मिलेगा फायदा

उन्होंने ने कहा कि जहां एक तरफ केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीछे अपनी सारी जांच एजेंसियों को लगा रखा है, उन्हें बदनाम करने की कोई कसर नहीं छोड़ी, उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी दिल्ली की जनता पर पूरा विश्वास है और यही कारण है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता से कह रहे हैं कि यदि आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं तभी मुझे वोट देना। भारद्वाज ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कल जब से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात का ऐलान किया है, तब से ही पूरी दिल्ली में बसों में, गली मोहल्ले में, मेट्रो में हर जगह इस बात की चर्चा हो रही है, कि भाजपा ने अपनी सारी जांच एजेंसियों के माध्यम से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जो षड्यंत्र रचा, उनको फंसाने की जो साजिश की गई, उन्होंने अकेले केंद्र सरकार से लड़कर सच्चाई की यह जंग जीती और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि मैं जनता की अदालत में जाऊंगा, जनता के बीच जाऊंगा और यदि दिल्ली की जनता चाहेगी तभी मैं इस मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दोबारा बैठूंगा।

Delhi News: ऑटो विंग ने ऑटो वालों से किया संवाद, केजरीवाल सरकार के गिनाएं काम

Delhi News:

यहां से शेयर करें