Delhi News: हमारी सहकारी समितियां सबसे ज्यादा ताकतवर: शाह

Delhi News:

गृह मंत्री ने 10 हजार नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का किया उद्घाटन
अब गांव में बने सामुदायिक सेवा केंद्रों से हो सकती है रेलवे और एयरलाइन की बुकिंग

Delhi News: नई दिल्ली । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नई दिल्ली में 10 हजार नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का उद्घाटन किया। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकार से समृद्धि के मंत्र को चरितार्थ करने के लिए हर पंचायत तक सहकारिता पहुंचानी है और इसके लिए पैक्स की पहुंच हर गांव तक सुनिश्चित की जा रही है।

Delhi News:

अमित शाह ने कहा कि हर पंचायत में किसी न किसी रूप में सहकारिता काम करे और हमारे देश के त्रिस्तरीय सहकारी ढांचे को अगर कोई सबसे ज्यादा ताकत दे सकता है तो वो हमारी प्राथमिक सहकारी समितियां ही दे सकती हैं और इसलिए हमने पहला निर्णय लिया कि दो लाख पैक्स बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद हमने सभी पैक्स के कंप्यूटरीकरण का काम किया है। इसके आधार पर 32 प्रकार की नई-नई गतिविधियों को जोड़ा गया है। हमने पैक्स को बहुआयामी बनाया। उन्हें भंडारण, खाद वितरण, गैस वितरण, जल वितरण से जोड़ा। ये सामुदायिक सेवा केंद्र भी बने और रेलवे और एयरलाइन की बुकिंग भी गांव से ही हो सकती है और कई सुविधाओं को हमने पैक्स से जोड़ा है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर याद करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वाजपेयी ने भारत को आणविक शक्ति देने के साथ ही कारगिल युद्ध में विजय दिलाई। उन्होंने आदिवासी समुदाय के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया। शाह ने कहा कि जब देश में बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता नहीं दी जा रही थी, तब उन्होंने स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग की शुरूआत की। देश के सभी गांवों को राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की। पहली बार देश की सभी भाषाओं को महत्व देकर भाषाओं के लम्बे जीवन के लिए संरेखित प्रयास किया।

BPSC Pre Exam: छात्रों पर पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां, प्री परीक्षा को लेकर क्या है विवाद

Delhi News:

यहां से शेयर करें