Delhi News:।सीबीआई ने शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपए की रिश्वत की मांग करने एवं रिश्वत स्वीकार करने पर अधीक्षक, सीजीएसटी, भिवंडी आयुक्तालय, मुंबई को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जिसमें कंपनी के लंबित जीएसटी मामले को निपटाने हेतु अधीक्षक, सीजीएसटी, भिवंडी आयुक्तालय, मुंबई पर 30 लाख रुपए की माँग करने का आरोप है। बाद में, आरोपी ने कथित रूप से परस्पर बातचीत पर रिश्वत की राशि 15 लाख रुपए कर दी।
यह भी पढ़े : Delhi News: अरे ये क्या दिल्ली में पुलिस सिपाही से चाकू की नौंक पर लूट
सीबीआई ने सीजीएसटी के अधीक्षक को किया गिरफ्तार
सीबीआई ने शिकायत के आधार पर जाल बिछाया एवं आरोपी को कुल रिश्वत राशि की पहली किस्त के रूप में शिकायतकर्ता से पाँच लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा। मुंबई, गाजियाबाद में स्थित आरोपी के कार्यालय व आवासीय परिसरों में तलाशी ली गई। तलाशी में 42.70 लाख रु. (लगभग) की नकदी, चल और अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज एवं अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।