Delhi News: नए आपराधिक कानूनों को छह महीने में लागू करे ओडिशा सरकार: शाह

Delhi News:

Delhi News: नयी दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा सरकार से अगले छह महीने में नए आपराधिक कानूनों के शत-प्रतिशत अमल को प्राथमिकता से पूरा करने को कहा है। श्री शाह ने बुधवार को यहां ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस, जेल, कोर्ट, अभियोजन और फॉरेन्सिक से संबंधित विभिन्न नए प्रावधानों के कार्यान्वयन और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव, मुख्य सचिव, ओडिशा, महानिदेशक, पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो महानिदेशक, पुलिस महानिदेशक, ओडिशा सहित गृह मंत्रालय और ओडिशा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Delhi News:

चर्चा के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ओडिशा सरकार को अगले 6 माह के लिए नए आपराधिक कानूनों के शत-प्रतिशत अमल को प्रशासन के सभी स्तरों पर प्राथमिकता बनाना होगा। श्री शाह ने कहा कि आने वाला दशक ओडिशा जैसे उभरते हुए राज्य के विकास के लिए अतिमहत्वपूर्ण है और भविष्य में राज्य के औद्योगिक और तकनीकी विकास के मद्देनज़र राज्य की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में तीन नए आपराधिक कानूनों की अहम भूमिका रहेगी। गृह मंत्री ने कहा कि राज्य के गृह सचिव के स्तर पर सप्ताह में एक बार और मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक प्रत्येक 15 दिनों में और मुख्यमंत्री महीने में एक बार राज्य में नए आपराधिक कानूनों के अमल की समयसीमा तय कर प्रगति की समीक्षा करें।

हरियाणा के 18 छात्र आरआईएमसी की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर साक्षात्कार में हुए शामिल

Delhi News:

यहां से शेयर करें