Delhi News: संसद के दोनो सदनों में लगातार सस्पेड करने की कार्रवाई की जा रही है। अब सांसदों की संख्या 146 हो गई है। इनमें लोकसभा के 100 और राज्यसभा के 46 सांसद हैं। विपक्षी गठबंधन यानी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) के सांसद 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक की घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से बयान की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : Noida News: पंखे से फंदा लगाकर किशोरी ने जीवन लीला की समाप्त
बता दें कि लोकसभा में भारी हंगामे के बीच सांसदों के निलंबन की कार्रवाई जारी है। गुरुवार यानी आज को लोकसभा से तीन और सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इनमें नकुलनाथ, डीके सुरेश और दीपक बैज शामिल हैं। तीनों का निलंबन शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए प्रभावी रहेगा। इससे पहले सदन में तख्तियां लहराने और नारे लगाने के आरोप में 143 सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। इस तरह संसद के दोनो सदनों से निलंबित किए गए सांसदों की संख्या 146 हो गई है। इनमें लोकसभा के 100 और राज्यसभा के 46 सांसद हैं। दरअसल, विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) के सांसद 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक की घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : Noida News: कमरे में मिला युवक का शव, मौत के कारण पता लगा रही पुलिस