Delhi News:अब ED की चपेट में आ सकते है केजरीवाल, 2 नवंबर के लिए भेजा नोटिस

Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के एक एक नेताओं को ईडी नोटिस भेज कर आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले मामले में पूछताछ कर रही है। अब आप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने अब नोटिस भेजा है। नोटिस में उन्हें 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले केजरीवाल को सीबीआई अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए बुला चुकी है। सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल से ईडी दिल्ली की नई शराब नीति मामले में पूछताछ करेगी।

वहीं, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार की साजिश है। इसके लिए केंद्र कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। सरकार किसी भी तरीके से फर्जी केस बनाकर अरविंद केजरीवाल को बंद किया करना चाहती है और आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है।

 

यह भी पढ़े : Fraud Gang: ये गिरोह है जो कई सौ रुपये देकर करोड़ो का लगाते था फटका

भाजपा अध्यक्ष ने कहा सत्य की जीत
दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि अब दिल्लीवासियों के जीवन में दशहरा दिवस है जब सच्चाई की जीत हुई है और जल्द ही दिल्ली को अरविंद केजरीवाल के भ्रष्ट शासन से मुक्ति मिलेगी। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन का स्वागत किया है और कहा है कि यह सच्चाई की जीत का दिन है।

वहीं, आज जब सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसौदिया की जमानत खारिज कर दी तो इससे भाजपा के शराब घोटाले के आरोप सही साबित हो गए और केजरीवाल को ईडी का समन, केजरीवाल टीम के जेल जाने के साथ भ्रष्टाचार की पटकथा को अंजाम तक ले जाने का अंतिम कदम है।
इससे पहले 16 अप्रैल को कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अरविंद केजरीवाल से नौ घंटे तक पूछताछ की थी। जांच एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
मालूम हो कि सीबीआई की पूछताछ के बाद केजरीवाल ने कहा था कि आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। सीएम ने तब कहा था कि वो (केंद्र) लोग आप को खत्म करना चाहते हैं। लेकिन देश की जनता हमारे साथ है। शराब घोटला यानी आबकारी नीति पूरी तरह फर्जी है।

 

यह भी पढ़े : Punjab News: जनता भय और खौफ से में जी रही, लेकिन भगवंत मान सरकार मस्त: चुग

यहां से शेयर करें