Delhi News: अब 30 मई तक पंजाब में कैंपेन करेंगे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Delhi News:

Delhi News: नई दिल्ली। दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में डेरा डालेंगे। जानकारी के अनुसार वह शनिवार शाम को ही पंजाब के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम केजरीवाल का पंजाब दौरा 30 मई तक होगा। इस दौरान वह पंजाब में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनावी कैंपेन करेंगे।

Delhi News:

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार शाम 7 बजे सिविल लाइंस स्थित अपने आवास से पंजाब के लिए निकलेंगे। आज रात 9 बजे वह अमृतसर पहुंचेंगे। कल यानि रविवार 26 मई को दोपहर में वह फिरोजपुर स्थित टाउन हॉल में मीटिंग करेंगे। इसके बाद 26 मई को ही केजरीवाल शाम में होशियारपुर और बठिंडा में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो करेंगे।

उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए ही सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी। जमानत 1 जून तक मिली हुई है, 2 जून को उन्हें वापस तिहाड़ जाना पड़ेगा।

FIH Pro League 2023/24 : बेल्जियम ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 4-1 से हराया

Delhi News:

यहां से शेयर करें