Delhi News: कुख्यात अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन दिल्ली के एम्स में भर्ती

Delhi News:

Delhi News: कुख्यात अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन को नाक संबंधी बीमारी होने के कारण दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती किया गया है। यह जानकारी दिल्ली की तिहाड़ जेल के सूत्रों ने शुक्रवार को दी। सूत्रों ने बताया कि अंडरवर्ल्ड सरगना राजन को एम्स अस्पताल के नाक, कान और गला (ईएनटी) विभाग में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने उसका एक छोटा ऑपरेशन किए जाने की सिफारिश की है। अस्पताल में उस पर दिल्ली पुलिस और तिहाड़ जेल के सुरक्षाकर्मियों का विशेष पहरा लगाया गया है। एम्स के आसपास भी चौकसी बढ़ा दी गई है।

Delhi News:

छोटा राजन लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद है। उसका कुख्यात अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के गिरोह से पुराना बैर है। इनकी शत्रुता में दोनों गिरोह के कई कुख्यात बदमाश मारे जा चुके हैं। दाऊद इस समय पाकिस्तान में छुपा हुआ बताया जाता है। गौरतलब है कि छोटा राजन को साल 2015 में इंडोनेशियाई पुलिस ने बाली से भारत प्रत्यर्पित किए जाने से पहले गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले गैंगस्टर लगभग तीन दशक तक फरार था। राजन एक समय पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ था।

Delhi Elections: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा

Delhi News:

यहां से शेयर करें