Delhi News: राजग के घटक दलों के हिस्से में आया सिर्फ़ ‘झुनझुना मंत्रालय’ : आप
1 min read

Delhi News: राजग के घटक दलों के हिस्से में आया सिर्फ़ ‘झुनझुना मंत्रालय’ : आप

Delhi News: आम आदमी पार्टी (आप) ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्रियों के विभागों के बँटवारे पर तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के हिस्से में आया सिर्फ़ ‘झुनझुना मंत्रालय’ आया है। आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने मंत्रालय बँटवारे पर कहा,“गृह न रक्षा न वित्त न विदेश न वाणिज्य। न सड़क न रेल न शिक्षा न स्वास्थ्य।न कृषि न जलशक्ति। न पेट्रोलियम न दूरसंचार। राजग के घटक दलों के हिस्से में आया सिर्फ़ ‘झुनझुना मंत्रालय’ बहुते बेइज़्ज़ती है!”

Delhi News:

उल्लेखनीय है कि राजग के दो बड़े घटक दलों में जनता दल-यूनाइटेड के राजीव रंजन सिंह उर्फ़ लल्लन सिंह पंचायती राज के साथ साथ मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग के कैबिनेट मंत्री बनाये गये हैं। जद-यू के कोटे से रामनाथ ठाकुर को कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री बनाया गया है। वहीं तेलुगू देशम पार्टी के के राममोहन नायडू को नागरिक उडयन मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

UP News: केडीए का सीक्रेट सीलिंग मिशन हुआ कामयाब, 29 अवैध निर्माण सील

Delhi News:

यहां से शेयर करें