Delhi News:नबी करीम इलाका दहोरे हत्याकांड से दहला, नौकर ने की है हत्या!

Delhi News: दिल्ली में अपराध काफी कम बताएं जाते है। कहा जाता है कि पुलिस की मुस्तेदी के चलते अपराध पर अंकुश लगाया जाता है। लेकिन ऐसे सभी दावे खोखले साबित हो रहे है। दहोरे हत्याकांड को लेकर दिल्ली हिल गई है। गली नंबर-6, आराकशा रोड, वुडलैंड होटल के सामने नबी करीम इलाके में अनुज नामक व्यक्ति ढाबा चलाता था। इसके परिवार में पत्नी रीमा के अलावा एक बेटा अनुज, पांच साल की बेटी और बुजुर्ग मां कलावती है।
पुलिस के अनुसार मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में शनिवार दोपहर दोहरे हत्याकांड की खबर के बाद सनसनी फैल गई। आराकशा रोड पर मौजूद ढाबे की पहली मंजिल स्थित कमरे में पिता-पुत्र मृत मिले। दोनों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई थी। मृतकों की शिनाख्त अनुज सिंह (35) और उसके बेटे रौनक (8) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े : UP Police: रील में टशन दिखाने वाली प्रियंका, पुलिस में वापसी के 48 घंटे बाद फिर हुई बाहर

 

आज यानी शनिवार अनुज की पत्नी और मां ढाबे पर पहुंची तो वारदात का पता चला। सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्राइम एक्सपर्ट टीम के अलावा एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि वारदात को अनुज के कर्मचारी ने ही अंजाम दिया है। पुलिस को कर्मचारी के खिलाफ अहम सुराग मिले हैं। पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अनुज और रौनक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की छानबीन कर रही है। अनुज के पड़ोसियों का बयान लेकर मामले की पड़ताल की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक गली नंबर-6, आराकशा रोड, वुडलैंड होटल के सामने नबी करीम इलाके में अनुज अपना ढाबा चलाता था। इसके परिवार में पत्नी रीमा के अलावा एक बेटा अनुज, पांच साल की बेटी और बुजुर्ग मां कलावती है। ग्राउंड फ्लोर पर ढाबा है जबकि पहली मंजिल पर बने कमरे में परिवार रहता था। दो दिन पूर्व ही अनुज ने ढाबे पर काम के लिए सोनू नामक एक कर्मचारी का रखा था। वह रोटी-सब्जी बनाने के अलावा बर्तन धोना और साफ सफाई भी करता था। कुछ दिनों पूर्व अनुज ने द्वारका इलाके मोहन गार्डन में अपना मकान खरीदा था। शुक्रवार को अनुज की मां कलावती और पत्नी रीमा बेटी को लेकर मोहन गार्डन चले गए।

यह भी पढ़े : भारतीय किसान यूनियन प्रधान ने तहसील में किया प्रदर्शन

ढाबे पर अनुज और उसका बेटा रुक गया। सोनू भी काम के बाद ढाबे पर ही सोता था। इस बीच शनिवार दोपहर करीब 2.00 बजे रीमा, उसकी सास व बेटी वापस घर पहुंचे ढाबे का शटर अंदर से बंद था। रीमा ने शटर खटखटाकर उसे खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन शटर नहीं खुला। करीब आधे घंटे खटखटाने के बाद रीमा पड़ोस से सीढ़ी लाई।
वह खुद सीढ़ी लगाकर पहली मंजिल स्थित कमरे पर पहुंची तो उसके होश उड़ गए। जमीन पर पत्नी का खून से लथपथ शव पड़ा था। बेड के दूसरी ओर बेटे का भी शव खून से लथपथ पड़ा था। रोती हुई रीमा नीचे आई और उसने शोर मचा दिया। दोपहर 2.45 बजे मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

यहां से शेयर करें