Delhi News: मोदी ने प्रधानमंत्री आवास में बछड़े के जन्म पर जताई खुशी
1 min read

Delhi News: मोदी ने प्रधानमंत्री आवास में बछड़े के जन्म पर जताई खुशी

Delhi News: नयी दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास परिसर में एक गाय ने एक बछड़े को जन्म दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने बछड़े के जन्म पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर शनिवार को बछड़े का एक वीडियो साझा दिया।

Delhi News:

श्री मोदी ने कहा कि “हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।”

यहां देखें वीडियो – https://feji.us/x7pdao

प्रधानमंत्री आवास में रहती हैं पुंगनूर नस्ल की गायें

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास पर पुंगनूर नस्ल की गायें रहती हैं, जो आंध्र प्रदेश  की प्रमुख नस्ल है। इन गायों की लंबाई सिर्फ ढाई से तीन फीट तक होती है और इनके बच्चों की लंबाई महज 16 इंच से 22 इंच तक होती है।ये गाय अत्यधिक पौष्टिक दूध देती है। इसी साल मकर संक्रांति पर प्रधानमंत्री मोदी ने गायों को चारा खिलाया था। ये गायें अपनी नस्ल और हाइट को लेकर चर्चा में रहती हैं।

Haryana Assembly Elections: गहलोत, माकन और बाजवा हरियाणा विस चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त

Delhi News:

यहां से शेयर करें