Delhi News: मोदी ने संस्कृत विद्वान फिलियोजात के निधन पर जताया शोक

Delhi News:

Delhi News: नयी दिल्ली: संस्कृत के जाने-माने विद्वान एवं पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर पियरे सिल्वेन फिलियोजात का सोमवार को पेरिस में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। श्री मोदी ने फ़्रांसिसी मूल भारतीय संस्कृत विद्वान् एवं पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर फिलियोजात के निधन पर शोक जताया है और कहा है कि संस्कृत के लोकप्रिय बनाये जाने के प्रयासों के लिये याद किये जायेंगे। डॉ. फिलियोजात मैसूर में रहते थे और उन्हें इलाज के लिये पेरिस ले जाया गया था, जहाँ उनका निधन हो गया।

Delhi News:

Top News: हाईवे पर दौड़ते कैंटर में अचानक लगी आग, लाखों का पतंजलि सामान जलकर राख

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर शोक संदेश में कहा, ‘डॉ. पियरे सिल्वेन फिलियोजात को संस्कृत अध्ययन, विशेषकर संस्कृत साहित्य और व्याकरण के अध्ययन को लोकप्रिय बनाने के उनके अनुकरणीय प्रयासों के लिये याद किया जायेगा। वह भारत और भारतीय संस्कृति से गहराई से जुड़े हुये थे। उनके निधन से मुझे दुख हुआ है। दुख की इस घडी में मेरी संवेदनायें उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।” उन्हें इस वर्ष पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

पंजाब बंद के बाद प्रभावित हुए ये रास्ते और रेल

Delhi News:

यहां से शेयर करें