Delhi News: विधायक ने किया फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास

Delhi News। विधायक रघुविंदर शौकीन द्वारा पीरागढ़ी रोहतक रोड पर उद्योग नगर-मियांवली नगर के बीच फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर पीडबल्यूडी के अधिशासी अभियंता बिचित्तर सिंह, सहायक अभियंता जगमोहन सिंह मीणा, कनिष्ठ अभियंता शुभम श्रीवास्तव के साथ उद्योग नगर फैक्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, शशि महाजन, उपाध्यक्ष ज्ञानचंद धमीजा, सुनील मोंगा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: अरविंद केजरीवाल को समन ईडी का नहीं, भाजपा का: आतिशी

विधायक रघुविंदर शौकीन ने कहा कि यहां राष्ट्रीय राजमार्ग रोहतक रोड पर हमेशा भारी यातायात रहने की वजह से आए दिन सड़क पार करने वाले लोगों विशेषकर स्कूली बच्चों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता था। स्थानीय निवासियों और उद्योग नगर फैक्ट्री एसोसिएशन के निरंतर अनुरोध के बाद उन्होंने इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए दिल्ली सरकार से मिलकर यहां एक फुटओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को मंजूर करवा लिया है। इस फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य इसी महीने में शुरू होकर अगले छह महीनों में पूरा हो जाने की संभावना है।
इस अवसर पर पीरागढ़ी वार्ड से पूर्व निगम प्रत्याशी सन्नी खेड़ा, समाजसेवी विकास चलाना, रिंकू प्रभु दयाल, राम नरेश सहित अनेकों स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें