Delhi News:वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, केजरीवाल की पत्नी को कोर्ट का समन
1 min read

Delhi News:वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, केजरीवाल की पत्नी को कोर्ट का समन

Delhi News। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली की एक अदालत ने सीएम केजरीवाल की पत्नी को समन जारी किया है। दरअसल दो विधानसभा क्षेत्रों के वोटर लिस्ट में सीएम केजरीवाल की पत्नी का नाम आने पर अदालत ने उन्हें यह समन जारी किया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता हरीश खुराना की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अरजिंदर कौर ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को यह समन जारी किया है।

यह भी पढ़ें : Attachment of property : हिस्ट्रीशीटर महबूब अली पर पुलिस की कार्रवाई, 26 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

भारतीय जनता पार्टी के नेता ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री की पत्नी ने लोक प्रतिनिधित्व (आरपी) अधिनियम का उल्लंघन किया है। अदालत में सुनवाई के दौरान जज ने कहा, ‘शिकायतकर्ता और अन्य गवाहों की गवाही के बाद कोर्ट इस राय पर पहुंची है कि प्रथम दृष्टया आरोपी सुनीता केजरीवाल/ पत्नी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस बनता है। यह अपराध लोक प्रतिनिधित्व (आरपी) अधिनियम के तहत दंडनीय हैं। आरोपी को उसी के मुताबिक समन जारी किया जाएगा।’ 29 अगस्त को जारी किये गये आदेश में जज ने यह बात कही। बता दें कि आरपी ऐक्ट के तहत कोई नागरिक एक से ज्यादा विधानसभा से अपना नामांकन नहीं करा सकता है।

यहां से शेयर करें