Delhi News: ‘मतदाता सूची पर भ्रम पैदा कर गुनाहों पर पर्दा डालने की कोशिश में केजरीवाल’

Delhi News:

Delhi News: नयी दिल्ली: दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फर्जी मतदाताओं के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है और उन पर मतदाता सूची को लेकर लोगों के बीच भ्रम पैदा करके अपने गुनाहों पर पर्दा डालने की कोशिश करने का आरोप लगाया है भाजपा के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को कहा कि भाजपा बार- बार कह रही हैं कि दिल्ली में अवैध वोटरों को बसाने का काम श्री केजरीवाल और आप कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अवैध मतदाताओं को लेकर हमने कई साक्ष्य दिए हैं, इसके बावजूद श्री केजरीवाल लोगों में भ्रम पैदा करके अपने गुनाहों पर पर्दा डालने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को मतदाता सूची फ्रिज हो गया और बताया गया कि अब नई मतदाता सूची छह जनवरी को आएगी, लेकिन दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम अंकित करने के लिए नए आवेदन आए।

Delhi News:

उन्होंने बताया कि सिर्फ नरेला विधानसभा में ही 24 दिसंबर को 2000 से ज़्यादा लोगों ने मतदाता सूची में नाम अंकित करवाने के लिए आवेदन किया। ऐसे ही 25, 26 और 27 दिसंबर को अलग अलग विधानसभाओं में आवेदन किए गए। उन्होंने कहा,“यह आवेदन नहीं, बल्कि श्री केजरीवाल की हेराफेरी की साजिश का नमूना है, जो 70 विधानसभाओं में देखे जा रहे हैं। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें से कोई भी आवेदन 18 से 20 साल वाले नहीं है। आवेदन कर्ताओं में से किसी की उम्र 30, तो किसी की 48 साल है।” भाजपा नेता ने श्री केजरीवाल से सवाल किया कि आख़िर विधानसभा चुनाव आते ही दिल्ली में 30 साल और 80 साल के उम्र वाले वोटर कहाँ से आ गए। इन्हें कौन लेकर आया है और इनकी क्या पृष्ठभूमि हैं। इनको लेकर हमने चुनाव आयोग को कल भी एक शिकायत भेजी है और आज एक और शिकायत भेजेंगे।

उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली का कोई भी नागरिक जिसका वोट देने का अधिकार है, वह मतदाता सूची में नाम अंकित करवाने का अधिकार रखता है, लेकिन अगर कोई भी फर्जी तरीके से वोट देने की बात करेगा, तो वह भाजपा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि अगर आप सांसद संजय सिंह की पत्नी के वोट कटवाने का मामला है, तो भाजपा ऐसे निचले स्तर की राजनीति कभी नहीं करती है। उन्होंने बताया कि जिन दो महिलाओं ने श्री सिंह की पत्नी का वोट कटवाने के लिए आवेदन किया है, उनमें से एक का नाम है मधु और दूसरे का नाम है सुरेश देवी और दोनों का श्री सिंह से पारिवारिक संबंध हैं।

Special News: विदेशों में फंसे लोगो के मसीहा बने रोशन रतूड़ी, जहाँ ना पहुँची सरकार वहाँ पहुंचते हैं ये…

Delhi News:

यहां से शेयर करें