Delhi News: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को सत्ता जाने का अहसास हो गया है और इसके साथ ही पूर्व सांसद संदीप दीक्षित के चुनावी समर में उतरने के बाद उन्हें नयी दिल्ली विधानसभा से खुद को हारने का डर भी सता रहा है। श्री यादव ने शनिवार को कहा कि श्री केजरीवाल श्री दीक्षित आवास के पास पंजाब पुलिस अधिकारियों को खुफिया तरीके से तैनात करने, पंजाब से नकदी लाने और महिला सम्मान की आड़ में व्यक्तिगत जानकारी के फर्जी तरीके से संग्रहीत करने का काम कर रहे हैं, जिसकी शिकायत कांग्रेस उम्मीदवार ने उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना से लिखित रूप में की है।
Delhi News:
कांग्रेस नेता ने कहा कि श्री सक्सेना ने आज अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की योजनाओं से संबंधित आरोपों की जांच के आदेश दिये। उन्होंने बताया कि श्री दीक्षित की शिकायत के आधार पर उपराज्यपाल कार्यालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को अलग-अलग निर्देश जारी किये हैं, जिसका दिल्ली कांग्रेस स्वागत करती है।
उन्होंने कहा, “ लोकतांत्रिक प्रक्रिया और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव को रोकने के लिये श्री केजरीवाल ऐसी अपमानजनक रणनीति अपना रहे हैं, जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है। ” उन्होंने कहा कि उप-राज्यपाल ने श्री दीक्षित की शिका यत का संज्ञान लिया है, क्योंकि श्री दीक्षित द्वारा लगाये गये आरोप “गंभीर” हैं।
श्री यादव ने कहा कि श्री केजरीवाल ने कहा कि 2100 रुपये महिलाओं को देने के लिये 22 लाख पंजीकरण कराये हैं। उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि उनकी पार्टी लुभावनी घोषणाओं द्वारा गरीब महिलाओं को गुमराह करके वोट हासिल करना चाहती है। महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना सब दिल्ली की जनता को गुमराह करने वाली है, जबकि यह योजनायें अस्तित्व में है ही नहीं। इनके फर्जीवाड़े की जांच होनी चाहिये।