Delhi News: प्रदूषण के खिलाफ एक्शन में केजरीवाल सरकार

Delhi News। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को बताया कि इस वर्ष का विंटर एक्शन प्लान वाहन व धूल प्रदूषण, हॉटस्पॉट, पराली व कूड़ा जलाने, केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों से संवाद, ग्रीन वाररूम व ग्रीन एप को उन्नत बनाने जैसे फोकस बिंदुओं पर आधारित होगा। विंटर एक्शन प्लान को लेकर 12 सितम्बर को दिल्ली सचिवालय में ‘एनवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें एक्सपर्ट द्वारा दिए गए सुझाव को विंटर एक्शन प्लान में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : लखनऊ महापंचायत के बाद जिला मुख्यालय पर  देंगे अनिश्चितकालीन धरना : टीनू चौधरी

इस एनवायरमेंट एक्सपर्ट मीटह्व में मुख्य रूप से 24 संस्थाएं सीएसई, काउंसिल आन एनर्जी, एनवायरमेंट एंड वाटर, इंटरनेशनल काउंसिल फार क्लीन ट्रांसपोटेशन, आरएमआई इंडिया, एनवायरमेंट डिफेंस फंड, यूएनईपी, आईआईटी दिल्ली एवं कानपुर, एएसएआर सोशल इम्पेक्ट एडवाइजर, एयर पालूशन एक्शन ग्रुप, टेरी, लीड एयर क्वालिटी एंड रिसाइलेशन , क्लाईमेंट ग्रुप, क्लाईमेंट ट्रेंड , केयर फार एयर, क्लामेट वर्क फाउंडेशन, शक्ति ससटेनेबल एनर्जी फाउंडेशन, ओआरएफ, सीएसटीईपी, डब्लूआरआई, जीआई जेड, इंडिया, आई फारेस्ट, सी 40 , एपिक इंडिया और क्लीन एयर एशिया आदि शामिल हैं।
इसके साथ ही 14 सितंबर को सभी संबंधित 28 विभागों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्धारित फोकस बिंदुओं पर संयुक्त कार्य योजना तैयार की जाएगी। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया की दिल्ली के अंदर कई प्रमुख एजेन्सिया कार्यरत है,जिनकी अलग-अलग भूमिका होती है। इन सभी 28 विभागों के साथ संयुक्त बैठक 14 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
आगे राय ने कहा कि जी -20 सम्मिट को देखते हुए पर्यावरण विभाग को हॉट स्पाट की विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। इस वर्ष जन भागीदारी के द्वारा प्रदूषण को नियंत्रित करना हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य रहेगा। गोपाल राय ने कहा कि विंटर एक्शन प्लान के तहत तात्कालिक और दीर्घकालिक योजना बनाकर उसको लागू किया जाएगा।

यहां से शेयर करें