Delhi News : केंद्र सरकार के कार्यालयों में 500 करोड़ की निकली रद्दी
1 min read

Delhi News : केंद्र सरकार के कार्यालयों में 500 करोड़ की निकली रद्दी

Delhi News : नयी दिल्ली केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में लंबित जन शिकायतों के निस्तारण तथा अनुपयोगी पत्रावलियों आदि के निस्तारण के तीसरे (3.0) विशेष स्वच्छता अभियान के तहत 4.75 लाख जन शिकायतों का निपटारा करने से कुल 23.09 लाख पत्रावलियों (कागजी और इलेक्ट्रानिक) का निस्तारण किया गया।

Delhi News :

देश भर में विभिन्न विभागों के कुल 2.53 लाख जगहों पर सरकारी कार्यालयों में ये अभियान दो अक्टूबर, गांधी जयंती से 31 अक्टूबर तक चलाये गये। इससे 154 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थान मुक्त किया गया और रद्दी फाइलें तथा बेकार पड़े सामानों के निपटाने से 500 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया गया। कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने स्वच्छता और लंबित शिकायतों की फाइलों के निस्तारण के इस विशेष अभियान 3.0 के मंगलवार को सफलतापूर्वक समापन की घोषणा की।

Aloe Vera Benefits: चेहरे और त्वचा को सुंदर बनाता है Aloe Vera, जाने और कई फायदे

Delhi News :

यहां से शेयर करें