Delhi News: आम आदमी पार्टी के औखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे ने जब पुलिस कर्मी हेकड़ी दिखाने की कोशिश की तो तुरंत कार्रवाई हो गई। अब पुलिस का बयान आया है। दरअसल, यातायात नियमों के उल्लंघन में चालान करने के मामले में पुलिस का बयान सामने आया है। खबरों के अनुसार चालान करने वाले पुलिसकर्मी ने कहा कि विधायक का बातचीत करने का ढंग सही नहीं था। उन्हें बेटे को समझाना चाहिए था। वह उल्टा हमको कह रहे थे कि आप क्या करेंगे।
मॉडिफाई साइलेंसर वाली थी बुलेट
पुलिस ने अपने बयान कहा कि मॉडिफाई साइलेंसर वाली बुलेट की आवाज से तो वैसे ही किसी हृदय रोगी को हार्ट अटैक आ जाए। लड़के पटाखे जैसी आवाज निकालने वाली बाइक चला रहे थे। पकड़ने पर लड़कों ने अमानतुल्लाह खान से बात कराई। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि क्या करेंगे आप, बंद करेंगे बंद कर दीजिए। उनके कहने का ढंग ठीक नहीं था। एक विधायक को जिस तरह से बात करनी चाहिए उस तरह का उनका लहजा सही नहीं था। वह उल्टा हमको कह रहे थे कि आप क्या करेंगे। इस साल हम 70 बुलेट जमा कर चुके हैं। हम रोज अभियान चलाते रहते हैं। दिल्ली पुलिस ने गश्त के दौरान बुलेट के मॉडिफाई साइलेंसर से तेज आवाज कर रहे दो लड़कों को पकड़ा। इस दौरान वह गलत दिशा से भी आ रहे थे।
यह भी पढ़े : Maha Kumbh 2025: 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी