Delhi News: शाहबाद डेरी इलाके में बुधवार रात को कांस्टेबल की कार का शीशा तोड़कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने चाकू दिखाकर कांस्टेबल एवं उसकी पत्नी से सोने के आभूषण, फोन और नगदी लूट ली। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़े: Delhi News:केंद्र ने दिल्ली की जनता के अधिकार छीन लिए: केजरीवाल
जानकारी के अनुसार, दिनेश कुमार रोहिणी सेक्टर-17 में परिवार के साथ रहते हैं। वह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं और वर्तमान में ओल्ड पुलिस लाइन में तैनात हैं। पीड़ित ने बताया कि वह पत्नी के साथ कार से रोहिणी सेक्टर-34 गया था। फिर दोनों रात करीब आठ बजे रोहिणी सेक्टर-29 के लिए रवाना हुए। पीड़ित ने बताया कि सेक्टर-29 के पास सुनसान इलाके में किसी ने कार के शीशे पर पत्थर फेंका। शीशा टूटने पर पति-पत्नी कार से बाहर निकले। तभी दो युवकों ने कांस्टेबल के गले पर चाकू लगा दिया। इसके बाद दोनों के गहने, तीन हजार रुपये और फोन लूटकर बदमाश फरार हो गये। किसी तरह पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी।