Delhi News: जलभराव से मृत दोनों बच्चों के परिजनों को मुआवजा दें : कांग्रेस

Delhi News:

Delhi News: नयी दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी के प्रेम नगर इलाके में जलभराव के कारण दो बच्चों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। पार्टी ने मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ नरेश कुमार ने लेफ्टिनेंट गवर्नर वी के सक्सेना को पत्र लिखकर मृतक परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि राजधानी के प्रेम नगर मे डीएसआईडीस के पार्क में जलभराव में डूबकर दो बच्चों, मयंक और दिव्यांश की मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी जलभराव के मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं जबकि निर्दोष लोगों की जान सांसत में है।

Delhi News:

यहां से शेयर करें