Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ( Special Cell of Delhi Police) ने हरियाणा के झज्जर में हत्या के सनसनीखेज मामले में वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान विक्की उर्फ सोनू के रूप में हुई है। यह गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग से जुड़ा है। स्पेशल पुलिस कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने बताया कि इस बदमाश के पास से .32 बोर का पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। साथ ही पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल भी जब्त किया है।
यह भी पढ़े : Crime News:दो वाहन चोर गिरफ्तार, 18 बाइक बरामद
पूछताछ में पता चला कि वह पहले से पांच आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। डीसीपी नॉर्दर्न रेंज राजीव रंजन सिंह (DCP Northern Range Rajeev Ranjan Singh) की देखरेख में पुलिस टीम ने इसके बारे में पता लगाया और फिर जानकारी मिलने पर इसे ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश विक्की से पता चला कि यह पहले से हरियाणा के रोहतक और झज्जर थाना इलाकों के पांच मामलों में शामिल रहा है। इसके पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं और इसने मात्र 12वीं तक की पढ़ाई की। उसके बाद यह अपने चचेरे भाई हिमांशु उर्फ भाऊ के संपर्क में आकर आपराधिक गतिविधियों में जुड़ गया। अपने दो और साथियों के साथ मिलकर इसने पोस्टमैन से पेंशन के पैसे को लूट लिया था।