Delhi News: नई दिल्ली । द्वारका सेक्टर-10 के पैसिफिक अपार्टमेंट में बुधवार दोपहर 12.22 बजे आग लग गई। चौथी मंजिल पर लगी आग देखते ही देखते पांचवीं मंजिल पर भी पहुंच गई। यह मंजर देख कर चौथी मंजिल पर फ्लैट नंबर-410 में मौजूद दादी जोशीली देवी (83) और इनकी पोती पूजा पंत (30) ने जान बचाने के लिए नीचे छलांग लगा दी।
Delhi News:
हादसे के बाद पीसीआर की गाड़ी तुरंत दोनों को नजदीकी आयुष्मान अस्पताल ले गई, जहां जोशीली देवी को मृत घोषित कर दिया गया। पूजा की हालत नाजुक बनी हुई है।
दमकल की पांच गाड़ियों ने दोपहर 1.05 बजे आग पर काबू पाया। पुलिस ने जोशीली देवी का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आग कैसे लगी, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम मौका-ए-मुआयना कर रही है।
द्वारका सेक्टर 6 के पैसिफिक अपार्टमेंट में लगी आग
द्वारका सेक्टर-6 स्थित पैसिफिक अपार्टमेंट में छठी मंजिल पर बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। समाचार लिखे जाने तक कूलिंग का काम जारी है।
पुलिस व दमकल विभाग के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 12.22 बजे सूचना मिली कि द्वारका सेक्टर-6 स्थित पैसिफिक अपार्टमेंट में आग लग गई है। उसके बाद एक-एक कर दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग अपार्टमेंट के छठी मंजिल पर लगी थी।
Delhi News: