Delhi News: बक्करवाला इलाके में कपड़े की फैक्ट्री में लगी आग

Delhi News:

Delhi News: बाहरी दिल्ली के बक्करवाला इलाके में रविवार सुबह एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई। दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल से धुएं का घना गुबार और तेज लपटें निकलती देखी गईं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इस संबंध में दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाहरी दिल्ली के बक्करवाला इलाके में राजीव रत्न आवास के पास एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना पर मौके पर पच्चीस दमकल गाड़ियां भेजी गईं और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।”

Delhi News:

एलपीजी सिलेंडर में भी हुआ विस्फोट
डिप्टी फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने बताया, “हमारे रिकॉर्ड के मुताबिक, रविवार सुबह 6:55 बजे यहां आग लगी। यह एक कमर्शियल गोदाम सह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है। मौके पर एलपीजी सिलेंडर में भी विस्फोट हुआ।आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। मामले में ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।

डीयू में चुनाव लड़िए मगर केवल 5000 रुपये में, छात्रों को ऐस बांधा

Delhi News:

यहां से शेयर करें