Delhi News: रोहिणी चार मंजिला इमारत में लगी आग, 2 को किया रेस्क्यू

Delhi News:

Delhi News: नई दिल्ली । दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-14 मिलनसार अपार्टमेंट में आज सुबह अचानक चार मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड के दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। दमकल कंट्रोल रूम को सुबह 6 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली। बताया गया कि मकान में आग लगी हुई है और कुछ लोग अंदर फस गए हैं। मौके पर फायर आॅफिसर एडीओ अजय शर्मा के साथ 25 फायर कर्मियों की टीम दमकल की पांच गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची।

Delhi News:

दमकल कर्मियों ने देखा कि आग ऊपरी हिस्से में लगी हुई थी। उन्होंने सूझबूझ से काम लिया। एक टीम को आग बुझाने में लगाया और दूसरी टीम बालकनी से सीढ़ी लगाकर ऊपर फंसे 2 छात्रों को बाहर निकालकर बचाने में लग गए। बीच में सीढ़ी इधर उधर ना हो जाए, इसके लिए एक फायरकर्मी प्रकाश मीणा स्पाइडर मैन की तरह दूसरी तरफ से छज्जे के सहारे बीच में पहुंचा और सीढ़ी को पकड़कर रखा। इसके कारण फायर कर्मियों द्वारा दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इससे वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली, क्योंकि दोनों छात्रों की जान बच गई। दोनों का हाथ और पैर आग की चपेट में आकर झुलस गया था। उन्हें अंबेडकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। आग को लगभग 45 मिनट की मशक्कत के बाद बुझा लिया गया। मौके पर मौजूद फायर आॅफिसर एक शर्मा ने बताया कि चार मंजिल के इस मकान का ऊपरी दो फ्लैट डुप्लेक्स बना हुआ है। उन्होंने बताया कि आग ऊपर वाली मंजिल में लगी थी, जो फैलकर नीचे तक पहुंच गई। तीन स्टूडेंट उसमें सो रहे थे। पहले दो निकलकर भाग गए लेकिन तीसरा सोया हुआ रह गया। फिर उसे बचाने दूसरा ऊपर आया और वह भी फंस गया था। पता चला कि ये लोग एक कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। कल रात में फंक्शन था, जिसकी वजह से देर से आए थे और इस घटना के समय गहरी नींद में सो रहे थे।

बालकनी से सीढ़ी लगाकर लोगों को बचाया
दमकल टीम जब मौके पर पहुंची तो इमारत के ऊपरी हिस्से में आग लगी थी। एक टीम को तो आग बुझाने में लगा दिया गया, जबकि दूसरी टीम को बालकनी से सीढ़ी लगाकर ऊपर फंसे 21 वर्षीय आर्यन गुप्ता और 22 वर्षीय सुमित यादव को निकालकर अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई।

समय रहते छात्रों को निकाला बाहर
दोनों छात्रों के हाथ और पैर आग की चपेट में आने से मामूली रूप से झुलस गए हैं। फायर आॅफिसर ने बताया कि चार मंजिला मकान के ऊपर दो फ्लैट बने हैं। ऊपरी मंजिल में लगी आग नीचे तक फैल गई थी। ऊपरी तीन छात्र सो रहे थे, पहले दो छात्र निकल गए थे, लेकिन तीसरे बचाने के चक्कर में एक छात्र फंस गया। बहरहाल, समय रहते मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने छात्रों को सकुशल बचा लिया।

Delhi News:

यहां से शेयर करें