Delhi News: पर्यावरण एवं विकास मंत्री ने बाबरपुर में ऑडिटोरियम का किया उद्घाटन

Delhi News:
  • हमारी सरकार बनने के बाद चौतरफा हुआ विकास: गोपाल राय
  • आडिटोरियम में 1000 से 1500 लोगों के लिए बैठने की होगी क्षमता
  • दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों और बिजली के क्षेत्र में हुए काम की चर्चा

Delhi News: नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण एवं विकास मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर के बलबीर नगर में बुधवार को एक आॅडिटोरियम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में चौतरफा काम हुआ है। दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों और बिजली के क्षेत्र में हुए काम की चर्चा हो रही है। इस आॅडिटोरियम के शुरू होने से बलबीर नगर, ईस्ट वेस्ट गोरखपार्क, छज्जूपुर, ज्योतिनगर, ज्योति कॉलोनी आदि के लोगों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में सुविधा मिलेगी। इस आॅडिटोरियम में 1000 से 1500 लोगों के लिए बैठने की क्षमता है। गोपाल राय ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद यहां अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चौतरफा विकास हुआ है। हमारी सरकार ने दिल्ली में 24 घंटे बिजली की गारंटी दी है। दिल्ली इकलौता राज्य है, जहां 24 घंटे बिजली आती है और लगभग 22 लाख लोगों का बिजली का बिल जीरो भी आता है। लोगों को फ्री पानी मिल रहा है। सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिल रही है। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है।

Delhi News:

उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को एक हजार की जगह 2100 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही दिल्ली में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है, बाबरपुर में लगभग 900 से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। शेष रोड के निर्माण की भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यमुना विहार बस डिपो से निजामुद्दीन तक की बस सेवा शुरू की गई है। बाबरपुर में नए सुपर स्पेशलिटी पॉलीक्लिनिक शुरू किया किया है।

गोपाल राय ने कहा कि आॅडिटोरियम के उद्घाटन से बलबीर नगर, छज्जूपुर, ज्योतिनगर, ज्योति कॉलोनी, बाबरपुर ईस्ट और वेस्ट गोरखपार्क आदि के लोगों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में सुविधा मिलेगी। इस आॅडिटोरियम का आगे और विस्तार किया जाएगा। यहां सभी आधुनिक सुविधायें उपलब्ध हैं। गोपाल राय ने कहा कि 29 दिसंबर को बाबरपुर में मिनी स्टेडियम का उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन के बाद बच्चों को खेलने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब सब तरह की सुविधा बाबरपुर में ही उपलब्ध होगी।

UP News: झूठ को सच बनाने की कोशिश में है योगी :अजय राय

Delhi News:

यहां से शेयर करें