Delhi News: । दिल्ली सचिवालय में श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने दिल्ली भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की मंगलवार को बैठक लेते हुए निर्णय लिया कि इस दीपावली मजदूरों को ‘दिल्ली मजदूर कल्याण एप’ का तोहफा दिया जाएगा। दिल्ली में मजदूरों के बेहतर जीवन यापन, बच्चों की मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्धता के साथ सरकार काम कर रही है। इसके बेहतर क्रियान्वन के लिए निर्माण श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ‘दिल्ली मजदूर कल्याण एप’ की शुरूआत होगी, जिसे गूगल प्ले स्टोर के जरिए सभी एंड्रायड मोबाइल फोन से डाउनलोड किया जा सकेगा।
सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार मजदूरों की हर जरूरत का ख्याल रखते हुए सभी योजनाओं का भरपूर लाभ मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। यह वो तबका है जो हर एक व्यक्ति के जीवन को किसी ना किसी रूप में प्रभावित करता है और हमारी दिनचर्या में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में शामिल रहता है।
इनका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी निर्माण स्थलों पर निर्माण श्रमिकों का आॅन साइट पंजीकरण कराने के निर्देश जारी किए। पायलट प्रोजेक्ट के तहत दीपावली के बाद दो निर्माण स्थलों पर आॅन साइट पंजीकरण कराया जाएगा ताकि मजदूरों को पंजीकरण में आने वाली तकनीकी दिक्कतों से भी अवगत कराकर उनका निपटारा किया जा सके और लेबर कार्ड उपलब्ध कराया जा सके।